बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी गेंदबाजी की थी कि लगा ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा भी फतह होगा, लेकिन गाबा टेस्ट के दूसरे दिन तक स्थिति ऐसी हो गई है मानो सीरीज में कोई उम्मीद ही न हो। अब अकेले जसप्रीत बुमराह विकेट लेने वाले गेंदबाज लग रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा निराश किया है। इसके अलावा प्लेइंग 11 चुनने के मामले भारतीय टीम मैनेजमेंट की रणनीति भी काफी खराब रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (15 दिसंबर)तक 277 ओवर में 37 विकेट गंवाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 79 ओवर में 17 विकेट लिए हैं। अन्य गेंदबाजों ने 198 ओवर में केवल 20 विकेट ले सके हैं। मोहम्मद सिराज ने 75.1 ओवर में 10 विकेट लिए हैं। इसके अलावा हर्षित राणा 45 ओवर में 4, नितीश रेड्डी ने 27 ओवर में 3, वाशिंगटन सुंदर ने 17 ओवर में 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 18 ओवर में 1 विकेट लिए। आकाशदीप और रविंद्र जडेजा को विकेट ही नहीं मिला।

औसत बता रहा भारतीय गेंदबाजों की हकीकत

भारतीय गेंदबाजों की हकीकत उनके औसत पता चलती है। जसप्रीत बुमराह का औसत 12.18 है। यानी वह 13 रन के अंदर 1 विकेट ले रहे हैं। मोहम्मद सिराज का औसत 27.50 है। हर्षित राणा का औसत 50.75, नितीश कुमार रेड्डी का औसत 41, वाशिंगटन सुंदर का औसत 24.50 और रविचंद्रन अश्विन का औसत 53.00 है।

भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट

जसप्रीत बुमराह का स्ट्राइक रेट 27.88 है। यानी 28 गेंद के अंदर वह विकेट ले रहे हैं। मोहम्मद सिराज का स्ट्राइक रेट 45.10 है। हर्षित राणा का स्ट्राइक रेट 67.50,नितीश कुमार रेड्डी का स्ट्राइक रेट 54, वाशिंगटन सुंदर का स्ट्राइक रेट 51 और रविचंद्रन अश्विन का स्ट्राइक रेट 108 है।

3 मैच में 3 स्पिनर

स्पिन गेंदबाज के चयन को लेकर भारतीय टीम का मैनेजमेंट म्यूजिकल चेयर खेल रहा है। 3 मैच में तीनों स्पिनर आजमा लिए गए हैं। पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर खेले। दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन खेले। तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा को मौका मिला। सुंदर ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। या तो उन्हें पहले मैच में मौका नहीं देना चाहिए था या प्लेइंग 11 में केवल एक मैच के आधार पर बदलाव नहीं करना चाहिए था। वह भी तब जब उन्होंने खराब प्रदर्शन नहीं किया।

मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर संशय

मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी के बाद रणजी ट्रॉफी में 4 मैच खेले हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच खेले और 11 विकेट लिए। अब उनका विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चयन हुआ है। वह आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं इसे लेकर संशय बरकरार है। पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजों का प्रदर्शन

गेंदबाजमैचओवरपारीविकेटइकनॉमीऔसतस्ट्राइक रेट
जोश हेजलवुड234251.6811.440.8
जसप्रीत बुमराह3794172.6212.1827.88
नाथन लियोन345322.7862.5135
वाशिंगटन सुंदर117222.8824.551
रविचंद्रन अश्विन118112.9453108
मिचेल स्टार्क365.15113.5821.1835.55
मोहम्मद सिराज375.14103.6727.545.1
पैट कमिंस366.45103.825.140
हर्षित राणा245344.5150.7567.5
नितीश रेड्डी327434.564154
स्कॉट बोलैंड121.5254.812126.2
मिचेल मार्श321434.934.3342
रविंद्र जडेजा11614.8
आकाशदीप124.413.2