Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कमेंटेटर बने कैरी ओ कीफ ने मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उनकी हंसी उड़ाई जिस पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। कैरी ओ कीफ के कमेंट पर सोशल मीडिया पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आईं और लोगों ने उनकी निंदा की। दरअसल, पहले दिन के खेल के दौरान मयंक अग्रवाल जब अर्धशतक के करीब थे तो कमेंटेटर बॉक्स में मौजूद कैरी ओ कीफ ने कहा, ”मयंक ने रणजी मैच में जो तिहरा शतक बनाया था, वह रेलवे कैंटीन स्टाफ के खिलाफ बनाया था।” बता दें कि नवंबर 2017 में मयंक ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ पहला तिहरा शतक ठोका था। मयंक ने नाबाद 304 रन बनाए थे। जिस वक्त कैरी ओ कीफ ने मयंक अग्रवाल की हंसी उड़ाई उस वक्त कमेंटेटर बॉक्स में उनके साथ पूर्व कंगारू क्रिकेटर शेन वॉर्न और मार्क वॉ भी मौजूद थे। फॉक्स स्पोर्ट्स पर ऑन एयर मैच में कैरी ओ कीफ ने यह भी कहा कि विपक्षी टीम के गेंदबाज असल में शेफ और वेटर थे।

वहीं, मार्क वॉ ने भी एक अजीबो-गरीब टिप्पणी की। मार्क वॉ ने कहा, ”भारत में क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत ऑस्ट्रेलिया के 40 के बराबर होता है।” कैरी ओ कीफ और मार्क वॉ की उनकी टिप्पणियों के लिए जमकर निंदा हुई लेकिन मयंक अग्रवाल ने भी 71 साल बाद अपने बल्ले से रिकॉर्ड कायम कर उन्हें जवाब दे दिया। मयंक ने कंगारू टीम के खिलाफ खेलते हुए पहले ही टेस्ट मैच में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 161 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें कि यह रिकॉर्ड इसलिए है क्योंकि इससे पहले 1947 में दत्तू फड़कर ने अपने पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सिडनी में 51 रन बनाए थे।

भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ टिप्पणी पर चौतरफा निंदा होती देख कैरी ओर कीफ ने माफी मांगी। न्यूज ऑस्ट्रेलिया की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने कहा, ”भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मयंक ने जो रन बनाए थे, मैं उनकी बात कर रहा था। मेरा मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं था। मैच में मयंक ने काफी रन बनाए। अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।” वहीं, मार्क वॉ ने भी अपनी टिप्पणी पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ”मैंने ये बात ऑस्ट्रेलिया में इस औसत से खेलने वाले बल्लेबाजों की संख्या के आधार पर कही थी। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि पहली पारी में मयंक अग्रवाल बहुत अच्छा खेले।”

यहां वीडियो में देखें कैरी ओर कीफ ने क्या कहा-