भारतीय टीम ने रविवार (2 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में तीन बड़े बदलाव किए। शुभमन गिल की वापसी से ओपनिंग स्लॉट खोने वाले संजू सैमसन की प्लेइंग 11 से भी छुट्टी हो गई है। उनकी जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। इसके अलावा हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई के लिए कुलदीप यादव को भी बाहर कर दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह मौका मिला है।

भारतीय टीम ने संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला किया क्योंकि टॉप ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा थी। हार्दिक पंड्या के न होने से उसे लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की तलाश थी। सैमसन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ऐसे में जितेश शर्मा को मौका मिला।

संजू के बाहर होने से शुभमन गिल पर बढ़ेगा दबाव

संजू सैमसन के बाहर होने से शुभमन गिल पर दबाव बढ़ेगा। टी20 टीम के उप-कप्तान गिल ने वापसी के बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। दूसरी ओर संजू ने ओपनिंग करते हुए साउथ अफ्रीका में दो शतक जड़े थे। ऐसे में अगर अब गिल का बल्ला नहीं चला तो उनकी भी जगह पर तलवार लटकेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। सूर्यकुमार यादव ने पहले दो मैचों में टॉस गंवाया था। तीसरे में वह टॉस जीते और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। जोश हेजलवुड की जगह सीन एबट को मौका मिला। हेजलवुड ने दूसरे मैच में भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।

भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।