India vs Australia 3rd T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद भ घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज अपने नाम किया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम इंडिया ने 187 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही केएल राहुल पहले ही ओवर में आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद मेहमान टीम बैकफुट पर चली गई। अंत में टिम डेविड ने अर्धशतक जड़कर स्कोर 190 के करीब पहुंचाया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। ऋषभ पंत की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव हुआ। जोश इंगलिस को शॉन एबॉट की जगह मौका मिला। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए।
Australia in India, 3 T20I Series, 2022
India
187/4 (19.5)
Australia
186/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat Australia by 6 wickets
India vs Australia (IND vs AUS) 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी पिटाई हुई। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए।
विराट कोहली ने छक्के से ओवर की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। नए बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक आए और सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर पांड्या ने चौका जड़कर 6 विकेट से जीत दिला दी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 2-1 से सीरीज जीती। टीम इंडिया 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीरीज जीती है।
हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद 4 गेंदो पर विराट कोहली सिर्फ 3 रन बना पाए। टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन। जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत। आखिरी ओवर डेनियल सैम्स करेंगे।
टीम इंडिया ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन। जीत के लिए 2 ओवर में 21 रनों की जरूरत। विराट कोहली 54 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर। 19वां ओवर जोश हेजलवुड करेंगे।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। सूर्यकुमार यादव 69 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन। जीत के लिए 36 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन। जीत के लिए 48 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत। सूर्यकुमार यादव 44 और विराट कोहली 38 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 50 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी।
टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 91 रन। सूर्यकुमार यादव 31 और विराट कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत। पिछले 5 ओवर में 52 रन बने।
टीम इंडिया ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाए। विराट कोहली 15 और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर। विराट कोहली ने जोश हेजलवुड के ओवर में चौका और छक्का जड़ा। ओवर में 11 रन बने। जीत के लिए 84 गेंदों पर 136 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया को पैट कमिंस ने दिया दूसरा झटका। रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट। नए बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव आए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 30 रन। जीत के लिए 157 रनों की जरूरत।
विराट कोहली के आते ही एरोन फिंच ने एडम जंपा को गेंद थमाई। विराट ने चौके से उनका स्वागत किया। ओवर में 10 रन बने। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन। जीत के लिए 17 ओवर में 161 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया की खराब शुरुआत। डेनियल सैम्स ने पहले ही ओवर में केएल राहुल को 1 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओर में 1 विकेट पर 5 रन। रोहित शर्मा 2 और विराट कोहली क्रीज पर।
हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और टिम डेविड को अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम इंडिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन। डिम डेविड 48 और डेनियल सैम्स 27 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह के ओवर 18 रन बने। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर 19वां ओवर महंगा रहा।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन। डेनियल सैम्स 16 और टिम डेविड 21 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह के ओवर में सिर्फ 6 रन ही बने।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को एक ही ओवर में दो झटके दिए। जोश इंगलिस को 24 और मैथ्यू वेड को 1 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 14 ओवर 6 विकेट पर 117 रन। डेनियल सैम्स और टिम डेविड 14 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन। टिम डेविड 5 और जोश इंगलिस 23 रन बनाकर क्रीज पर। पिछले 5 ओवर में 2 विकेट गिरे और 32 रन बने।
ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाई। स्टीव स्मिथ को युजवेंद्र चहल ने स्टंप कराया। उन्होंने 9 रन बनाए। टीम का स्कोर 9.2 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन। पिछले 5 ओवर में 27 रन बने हैं और 3 विकेट गिरा है।
ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। टीम का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट पर । स्टीव स्मिथ 9 और जोश इंगलिस 1 रन बनाकर क्रीज पर।
कैमरन ग्रीन के विस्फोटक पारी का भुवनेश्वर कुमार ने अंत किया। उन्होंने 21 गेंदों पर 52 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 2 और ग्लेन मैक्सवेल 0 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। एरोन फिंच को उन्होंने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। उन्होंने 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3.3 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन।
कैमरन ग्रीन ने अक्रामक रुख अपनाया हुआ है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर में 16 रन जड़ दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 40 रन। एरोन फिंच 3 और कैमरन ग्रीन 37 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की। कैमरन ग्रीन ने पहली ही गेंद को हवा में खेलकर इरादे जाहिर कर दिए। इस पर 2 रन आए। अगली दो गेंदों पर उन्होंने छक्का और चौका जड़ा। आखिरी की तीन गेंदों पर वह बीट हुए। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 12 रन।
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। ऋषभ पंत की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया में भी एक बदलाव हुआ। जोश इंगलिस की शॉन एबॉट की जगह वापसी हुई।
IND vs AUS 3rd T20 Cricket Match ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 4 विकेट से जीता जबकि भारत ने दूसरे टी20 में वापसी करते हुए मेहमान टीम को बारिश से प्रभावित मैच में 6 विकेट से हराया। अक्षर पटेल ने टीम के लिए एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ज सिर्फ 20 गेंदों में 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए, एडम जंपा ने 30 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन और मैथ्यू वेड ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत व ऑस्ट्रेलिया की टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा।