India vs Australia 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दूसरे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज में इस वक्त मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है। अब तीसरे मुकाबले में भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो हर हाल में मुकाबला अपने नाम करना होगा। इसके लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव जरूर नजर आ सकते हैं।
पहले दोनों मैचों में भारत की प्लेइंग 11 से एक बड़ा नाम गायब रहा और वो था अर्शदीप सिंह का। भारत के लिए सबसे ज्यादा 101 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अर्शदीप को मौका नहीं देने पर कई सवाल भी उठे। जबकि वनडे सीरीज में उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। आखिरी वनडे मैच से भी उनको बाहर बैठना पड़ा था। अगर हर्षित राणा को खिलाना भी है तो भी अर्शदीप का बतौर तीसरे पेसर टीम में होना ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जरूरी है।
कुलदीप यादव का कटेगा पत्ता?
भारत को दूसरे टी20 में तीसरे पेसर की कमी काफी खली। वहीं तीसरे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट जरूर अंत में लिए जब मैच भारत के हाथ से फिसल चुका था, और उनकी पिटाई भी काफी हुई। कुलदीप यादव ने 3.2 ओवर में 45 रन दिए थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। जबकि दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर मात्र 23 रन दिए थे। वरुण वर्तमान में नंबर 1 टी20 गेंदबाज भी हैं। ऐसे में उनके खेलने की संभावना कुलदीप यादव से ज्यादा दिख रही है।
बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरे टी20 में बुरी तरह सभी खिलाड़ी फ्लाप साबित हुए थे सिवाय अभिषेक शर्मा के। नौ खिलाड़ियों ने मिलकर 19 रन बनाए थे जबकि अभिषेक ने 68 और हर्षित राणा ने 35 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा को सीरीज के बचे हुए मैचों में जिम्मेदारी समझनी होगी। भारतीय टीम अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से तैयारी कर रही है और ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इसलिए बल्लेबाजों को परफॉर्म करना होगा।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
