India vs Australia 3rd ODI Live Streaming in Hindi: वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर। मेजबान टीम का हर खिलाड़ी फॉर्म में चल रहा है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलता है वह बेहतरीन प्रदर्शन करता है। दूसरी तरफ कंगारू टीम लगातार 5 वनडे मैच हार चुकी हैं। कई खिलाड़ी चोटिल हैं। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अगर राजकोट वनडे में भी हारती है तो उसका सूपड़ा साफ होगा। वर्ल्ड कप से पहले यह ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका होगा।

राजकोट वनडे से पहले जान लेते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट से जुड़ी जानकारी:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच रविवार, 27 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में टॉस कब होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच कब शुरू होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

भारत में टीवी पर कहां देख सकते हैं टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच?

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल, स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर किया जाएगा। मैच क्षेत्रीय भाषाओं में भी देख सकते हैं और ये कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) जैसे क्षेत्रीय चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

भारत में टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।