एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया था। पहली ही गेंद पर बैकफुट पर जाने के बाद भारतीय टीम वापसी ही नहीं कर पाई। इस बीच भारतीय टीम के लिए चिंताजनक खबर तब आई जब जसप्रीत बुमराह अपने 20वें ओवर के दौरान दर्द से कराहते मैदान पर बैठ गए।

बुमराह का उपचार हुआ। इसके बाद उन्होंने चार और ओवर गेंदबाजी की। 2 मैचों के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में बुमराह की उपलब्धता भारत के लिए अहम है। पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के उपकप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11.25 के औसत से 12 विकेट लिए हैं। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम चाहती है कि बुमराह पांचों टेस्ट खेलें। इस दौरान रोहित ने यह भी बताया कि वो कैसे बुमराह का इस्तेमाल करते हैं।

हम चाहते हैं कि बुमराह सभी मैच खेलें

रोहित ने बुमराह को लेकर कहा, “नहीं, देखिए जब भी वह कोई स्पेल करते हैं, तो मैं उनसे बात करता हूं। मैं उनसे पूछता हूं कि उनका शरीर कैसा महसूस कर रहा है। क्या वह तरोताजा हैं या नहीं? यह पांच मैचों की सीरीज है। और पांच मैचों की सीरीज में हम चाहते हैं कि बुमराह सभी मैच खेलें और तरोताजा रहें। इसलिए जब आप टेस्ट मैच खेल रहे हों जिसमें गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो, तो यह सब विश्लेषण करना महत्वपूर्ण हो जाता है… उस पर कितना वर्कलोड है? कितना नहीं है? यह सब मैनेज करना महत्वपूर्ण हो जाता है।”

हम सिर्फ एक गेंदबाज के साथ नहीं खेल रहे

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हमारे पास डॉक्टर, फिजियो और ट्रेनर हैं। हम नियमित रूप से देखते हैं कि किस गेंदबाज में कितना गैस है, कितना ईंधन है, वह कितनी देर तक जा सकता है, कितना नहीं जा सकता है। तो हम इन सब के बारे में बात करते हैं। देखिए, हम सिर्फ एक गेंदबाज के साथ नहीं खेल रहे हैं। अन्य गेंदबाज भी हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए काम करना होगा। चाहे वह मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आकाश दीप या प्रिसिध कृष्णा हों…।”

बुमराह सुबह से शाम तक दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं करते रहेंगे

रोहित शर्मा कहा, “ये लोग अभी-अभी टेस्ट क्रिकेट में आए हैं। उन्हें आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है। जब भी वे मैच खेलते हैं, तो उन्हें आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण होता है। इसलिए, इन सब को ध्यान में रखते हुए हम योजना बनाते हैं कि किसको कैसे गेंदबाजी करनी है, कितनी गेंदबाजी करनी है। हम योजना बनाते रहते हैं और चर्चा करते रहते हैं, लेकिन आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि बुमराह सुबह से शाम तक दोनों छोर से गेंदबाजी करेंगे। इसलिए गेंदबाजों को मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण है। हम इन सब पर एक-दूसरे से चर्चा करते हैं, गेंदबाज से चर्चा करते हैं और फिर निर्णय लेते हैं।”

मोहम्मद शमी की वापसी के संकेत

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि शमी के लिए दरवाजे खुले हैं। वे जब आएंगे खेलेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि क्यों शमी अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं? उन्होंने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी। (पढ़ें पूरी खूबर)