भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट मैच है। भारत ने पर्थ मे खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। वह सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। भारत के लिए जरूरी है कि वह कम से कम 4-0 से यह सीरीज अपने नाम करे। ऐसा होने पर ही वह लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला पाएगा।
IND vs AUS 2nd Test LIVE Score: Watch Here
IND vs AUS, 2nd Test Match Live Telecast And Live Streaming In Hindi: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरा टेस्ट मैच कब होगा?
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर तक होगा। सभी दिनों के लिए पहला सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाला है।
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरा टेस्ट मैच कहां होगा?
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरे टेस्ट मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अमेरिका में, यह विलो टीवी पर उपलब्ध है। यूनाइटेड किंगडम में प्रशंसक टीएनटी स्पोर्ट्स पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई दर्शक फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स के माध्यम से मैच को लाइव देख सकते हैं।
India And Australia Squads: ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड।