India vs Australia, IND vs AUS 2nd Test Adelaide Stadium Pitch Report And Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर आमने-सामने होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल की थी जिसके बाद वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अब उसकी नजर इस लीड को बढ़ाने पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर वापसी पर है। एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।
पिच का कैसा है मिजाज
पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने एडिलेट टेस्ट की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पिच पर छह मिमी घास होगी, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। गेंद स्विंग और सीम करेगी। हालांकि क्यूरेटर ने यह भी कहा कि वह बैलेंस विकेट बनाना चाहते हैं ताकि बल्लेबाज और गेंदबाज को समान फायदा मिले। भारत ने 2020 में यहां पिंक बॉल टेस्ट खेला था जब भारत 36 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था।
पहले दिन बारिश के आसार
पिच पर मौसम का भी असर होगा। एडिलेड टेस्ट पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं। मैच के पहले दिन बारिश की संभावना है। एक्टूवेदर के अलावा पिच क्यूरेटर का भी कहना है कि पहले दिन आंधी-तूफान के कारण खेल में खलल पड़ सकता है। पहले दिन शुक्रवार को 88 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। रात में बादल छाए रहते हैं तो फिर यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल है। गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे जबकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट मैच में उसे हार मिली है। वहीं एडिलेड में दोनों के बीच 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 18 में हार वहीं 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
एडिलेड में अब तक 82 मैच खेले गए हैं। 82 में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 40 बार जीती है वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 23 बार जीती है। 19 मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 379 , दूसरी पारी का 346, तीसरी पारी का 268 और आखिरी पारी का औसतन स्कोर 208 रन है।