भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ आए और इसमें यशस्वी अलग ही अंदाज में दिखे। उन्होंने क्रीज पर आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया और कंगारू गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। इस मैच में यशस्वी ने बेहद तेज पारी खेली और अपना अर्धशतक 24 गेंदों पर पूरा कर लिया। इस दौरान यशस्वी ने 2 छक्के और 9 चौके लगाए। 50 में से 44 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही जुटा लिए।

यशस्वी ने एक ओवर में बना डाले 24 रन

भारत के खिलाफ कंगारू टीम की तरफ से पहली पारी का चौथा ओवर फेंकने के लिए सीन एबोट आए और यशस्वी ने उनकी गेंद की जमकर धुनाई कर दी और एक ओवर में 24 रन ठोक दिए। यशस्वी ने एबोट की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर तीन लगातार चौके लगाए जबकि चौथे और पांचवीं गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। हालांकि इस ओवर का आखिरी गेंद डॉट रहा, लेकिन यशस्वी ने जो ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया वह कमाल का था। इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 25 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की।

T20I में भारत के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर

82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
78/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग, 2018
77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
77/1 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2009
76/1 बनाम न्यूजीलैंड, जोहान्सबर्ग, 2007
74/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2016

यशस्वी ने तोड़ा रोहित और राहुल का रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल अब भारत की तरफ से टी20 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर 53 रन के साथ आ गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 50-50 रन बनाए थे।

T20I में पावरप्ले में भारत का सर्वोच्च स्कोर

53 रन – यशस्वी जयसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
50 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2020)
50 रन – केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड (2021)
48 रन – शिखर धवन बनाम श्रीलंका (2016)