IND vs AUS Greenfield International Stadium Pitch Report in Hindi: भारतीय टीम रविवार को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। पहले टी20 में रोमांचक जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। अब सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उसे तिरुवनंतपुरम में किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने के लिए बेताब हैं।
विशाखापत्तनम जैसी ही होगी पिच
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़कर हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और हालात बहुत अलग नहीं होंगे लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
नहीं दिखेगी रनों की बरसात
ग्रीन फील्ड की पिच को बड़े स्कोर के लिए नहीं जाना जाता। अब तक यहां जो चार अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं उसमें से किसी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना। यहां जो तीन टी20 खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 114 है। यहां चेज करने वाली टीम दो बार जीती है। पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है जिसकी वजह से मैच ओस की भूमिका नहीं होगी।
बारिश का हो सकता है खलल
तिरुवनंतपुरम में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। रविवार को बारिश के 25 प्रतिशत संभावना है। शाम के बारिश की संभावना कम है ऐसे में मैच बिना खलल के पूरा हो सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा
