IND vs AUS, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कंगारू टीम को 236 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस (45) हाई स्कोरर रहे। कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप, अक्षर और मुकेश को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल (53), इशान किशन (52) और ऋतुराज गायकवाड़ (58) ने हाफ सेंचुरी लगाई। डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह ने भी 9 गेंद के अंदर 31 रन ठोक दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 45 रन भी लुटाए थे। भारत की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में बढ़त 2-0 की हो गई है।
Australia in India, 5 T20I Series, 2023
India
235/4 (20.0)
Australia
191/9 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Australia by 44 runs
IND vs AUS: पांच मैचों की सीरीज में भारत की बढ़त अब 2-0 की हो गई है।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की बढ़त अब 2-0 की हो गई है। भारत ने इससे पहले विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था। सीरीज का अगला मुकाबला अब 28 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अगर वह मैच भी जीत लिया तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया अपने अस्तित्व के लिए खेलेगी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कंगारू टीम को 236 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस (45) हाई स्कोरर रहे। कप्तान मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप, अक्षर और मुकेश को 1-1 विकेट मिला।
अर्शदीप सिंह को इस मैच की पहली सफलता मिली है। उन्होंने एडम जम्पा को पवेलियन भेजा है। 155 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट गंवाया है। भारत मैच में अब जीत की दहलीज पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने 152 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने एक ही ओवर में दूसरी सफलता हासिल कर ली। उन्होंने सीन एबट के बाद नाथन एलिस को भी क्लीन बोल्ड किया है। कप्तान मैथ्यू वेड अभी क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 24 गेंद में 84 रन की जरूरत है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया को 149 के स्कोर पर सातवां झटका दे दिया है। कृष्णा ने सीन एबट को क्लीन बोल्ड कर दिया। 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से कंगारुओं पर हावी है।
मुकेश कुमार ने भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस (45) को पवेलियन भेज दिया। स्टोइनिस ने 25 गेंद के अंदर 45 रन की पारी खेली। स्टोइनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवाया है।
12 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/4 है। मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 48 गेंद में 105 रन की जरूरत है। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने 58 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट में ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार कैच का भी अहम योगदान रहा। प्रसिद्ध कृष्णा को यह पहली सफलता मिली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 का लक्ष्य दिया है।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया है। ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंद में 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर है। भारत ने कंगारू टीम को 236 रन का लक्ष्य दिया है। मैक्सवेल से पहले मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंगलिस का भी विकेट गिर चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने 39 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। रवि बिश्नोई ने जोश इंगलिस (2) को पवेलियन भेज दिया है। इंगलिस के विकेट तिलक वर्मा के शानदार कैच का भी योगदान रहा। इससे पहले मैथ्यू शॉर्ट का विकेट भी बिश्नोई को ही मिला था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 का लक्ष्य दिया है।
236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 35 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई। मैथ्यू शॉर्ट 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन है।
तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दे दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई है। इसमें यशस्वी जायसवाल (53), इशान किशन (52) और ऋतुराज गायकवाड़ (58) शामिल हैं। आखिरी 2 ओवर में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने भी 9 गेंद के अंदर 31 रन ठोक दिए। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
भारत ने 20वें ओवर में चौथा विकेट खो दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ 43 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। नाथन एलिस ने उनका विकेट लिया। एलिस की ये तीसरी सफलता है। भारत ने 221 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया है।
भारत को 189 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। सूर्यकुमार यादव 19 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। नाथन एलिस ने उनका विकेट लिया। सूर्या के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और इशान किशन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने भी हाफ सेंचुरी जड़ दी है। गायकवाड़ ने 39 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया है।
भारत को 164 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। इशान किशन 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। इशान का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं और आते ही उन्होंने छक्के से खाता खोला।
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ने 29 गेंद के अंदर फिफ्टी जड़ दी है। इस सीरीज में इशान की यह बैक टू बैक फिफ्टी है। पहले टी20 में भी इशान ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। इशान और गायकवाड़ के बीच 87 रन की साझेदारी हो चुकी है। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/1 है। भारत को पहला झटका 77 के स्कोर पर लगा था। जायसवाल 53 रन बनाकर आउट हुए थे।
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने रन रेट को बनाए रखा है। 10वें ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा छू लिया। 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 101/1 है। इशान 10 पर और गायकवाड़ 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है। हालांकि यशस्वी जायसवाल 53 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। भारत ने 77 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। 6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 77/1 है। जायसवाल के आउट होने के बाद इशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने पारी के चौथे ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। सीन एबट के इस ओवर को टारगेट करते हुए जायसवाल ने कुल 24 रन ठोक दिए। उन्होंने शुरू की 3 गेंद पर चौके और फिर बाद की 2 गेंद पर दो छक्के लगाए। इसी के साथ चौथे ही ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार भी चला गया।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मार्कस स्टोइनिस ने की। स्टोइनिस के पहले ओवर में कुल 10 रन आए।
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
बेंच: आवेश खान, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे
स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा
बेंच: ट्रैविस हेड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, केन रिचर्डसन और एरॉन हार्डी।
तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा की वापसी हुई है। जेसन बेहरेनडॉर्फ और एरॉन हार्डी को बाहर किया गया है।
तिरुवनंतपुरम में अभी का मौसम एकदम साफ है। मैच के दौरान बारिश की आशंका बहुत कम है। हालांकि कल हुई बारिश की वजह से ग्राउंड काफी गीला हुआ था, जिसकी वजह से कहीं-कहीं बड़े निशान देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है कि टॉस और मैच दोनों अपने समय से होंगे।
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड/मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), सीन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक हुआ था। हाई स्कोरिंग मैच में आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ। टीम इंडिया की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी। अंत में रिंकू सिंह ने मैच फिनिश किया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल औऱ ऋतुराज गायकवाड़ पर निगाहें होंगी। गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार ने प्रभावित किया। प्रसिद्ध कृष्णा की खूब पिटाई हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिस ने बेहतरीन शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह बहुत तेजी से रन नहीं बना पाए। स्मिथ ने उस मैच में ओपनिंग की थी। पहले मैच में ट्रेविस हेड और एडम जम्पा समेत वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी नहीं खेले थे। दूसरे टी20 में उनकी वापसी होगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।