पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 44 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी रिलैक्स हैं। रविवार को मैच खत्म होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल ऑन कैमरा मस्ती करते नजर आए। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अक्षर ने ऋतुराज को एक चैलेंज दिया जिसे ऋतुराज ने पूरा भी किया। वीडियो में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
अक्षर पटेल ने ऋतुराज को दिया यह चैलेंज
दरअसल, अक्षर पटेल ने ऋतुराज को एक टास्क दिया कि आपको 60 सेकेंड के अंदर पूरी मैच रिपोर्ट बतानी है और मैं आपका ध्यान भंग करने की कोशिश करूंगा, लेकिन आपको रूकना नहीं है और अगर आप रूक गए तो यह चैलेंज पूरा नहीं माना जाएगा। ऋतुराज ने जरा भी देर किए इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। फिर जैसे ही टाइम स्टार्ट हुआ तो गायकवाड़ ने रिपोर्ट बताना शुरू कर दिया। अक्षर ने इस दौरान उन्हें काफी डिस्टर्ब करने की कोशिश की, लेकिन गायकवाड़ ने टास्क पूरा किया।
55 सेकेंड में पूरी की गायकवाड़ ने रिपोर्ट
अक्षर पटेल के डिस्टर्ब करने के बावजूद भी ऋतुराज गायकवाड़ ने पूरी मैच रिपोर्ट 55 सेकेंड में ही सुना दी। गायकवाड़ ने अपनी रिपोर्ट की शुरुआत टॉस की जानकारी देकर की। फिर उन्होंने यशस्वी के साथ अपनी साझेदारी का जिक्र किया। फिर ऋतुराज ने इशान की पारी का भी जिक्र किया। इसके बाद गायकवाड़ ने सूर्यकुमार यादव और रिंकू की फिनिश को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया। इस दौरान अक्षर पटेल गायकवाड़ को डिस्टर्ब करते रहे, लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्ट पढ़ना जारी रखा।
भारत की दमदार बैटिंग की वजह से हारा ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। 236 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई और भारत ने 44 रन से मैच जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ (58), यशस्वी जायसवाल (53) और इशान किशन ने (52) फिफ्टी लगाई। रिंकू ने 9 गेंद के अंदर 30 रन ठोक दिए।