भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत को पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारत के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित महज ने महज 8 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड को अपना विकेट दे दिया था।

जैसाकि पहले से ही चर्चाएं हैं कि यह सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य तय करने वाली हो सकती हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में प्रभावशाली प्रदर्शन कर पाएंगे। आंकड़ों के लिहाज से एडिलेड रोहित के लिए मददगार नहीं है। रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 274 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.59 के औसत से 11176 रन बनाए हैं।

महिला एकदिवसीय रैंकिंग: स्मृति मंधाना टॉप पर बरकरार, गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-5 में पहुंचीं दीप्ति शर्मा

वहीं एडिलेड में उनका वनडे करियर बहुत हल्का दिखाई देता है। रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल में अब तक 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21.83 के औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 43 रन है, जो उन्होंने जनवरी 2019 में बनाए थे।

2008 से अब तक नहीं लगा पाए हैं एक भी पचासा

रोहित शर्मा इस मैदान पर 2019 के बाद कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने इस मैदान पर पहला वनडे फरवरी 2008 में खेला था, तब से अब तक वह एक भी वनडे में 50 का आंकड़ा पार नहीं पाए हैं।

रोहित शर्मा का वनडे में प्रदर्शन

रोहित शर्मामैचपारियांनाबादरनउच्चतमऔसतBFSR10050004s6s
ओवरऑल274266361117626448.591204892.763258161046344
एडिलेड पर6601314321.8317973.1800083

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में एडिलेड ओवल में अपने आखिरी प्रदर्शन के दौरान, रोहित समय और उम्र के दबाव के कारण धीमे पड़ गए थे, क्योंकि गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में वह 3 और 6 रन ही बना पाए थे, जिसमें स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने उन्हें क्रमशः पहली और दूसरी पारी में आउट किया था। हालांकि, इस बार रोहित, जो पहले से ज्यादा फिट हो गए हैं, एक ऐसे प्रारूप में खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।

क्या ‘हिटमैन’ एडिलेड ओवल में अपने प्रशंसकों के लिए एक यादगार प्रदर्शन लिखेंगे? ऐसे में ‘हिटमैन’ को ऑस्ट्रेलिया में इन दो वनडे मैचों और इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन और वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। जैसा कि पहले भी होता रहा है, इस बल्लेबाज ने दबाव में सबसे ज्यादा चमक दिखाई है। वह अपने 2027 क्रिकेट विश्व कप के सपने को जिंदा रखने के लिए इसे जारी रखना चाहेंगे।