India vs Australia 2nd ODI Match, Pitch Report, Weather, Teams Squad, Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाना है। पहला एकदिवसीय मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

India in Australia, 3 ODI Series, 2025

Australia 

vs

India  

Match Yet To Begin ( Day – 2nd ODI )
Match begins at 09:00 IST (03:30 GMT)

शुभमन गिल का बतौर फुल टाइम वनडे कप्तान वह पहला मैच था। इस हार के कारण भारत का आठ वनडे मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया था। पर्थ वनडे रोहित शर्मा तथा विराट कोहली की वापसी का मैच भी था, लेकिन वे दोनों भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए भारत अब गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड ओवल में जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 153 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 में जीत हासिल की है, जबकि 85 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दस मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 55 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें से भारत सिर्फ 14 में ही जीत का स्वाद चख पाया है। वहीं, 39 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। दो मुकाबले बेनतीजा साबित हुए।

बिजली गिरने की आशंका

बारिश से बाधित होने के कारण पहला वनडे 26-26 ओवर का ही हो पाया था। एडिलेड में मैच के दिन अब तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रांत की राजधानी एडिलेड में मैच से पहले के दिनों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है।

विराट कोहली पर रहेंगी नजरें

विराट कोहली पहले वनडे में ड्राइव करने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे थे। वैसे इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कूपर कोनोली द्वारा बैकवर्ड पॉइंट पर लिए गए एक बहुत अच्छे कैच के कारण भी था। एडिलेड ओवल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए एक खुशनुमा शिकारगाह रहा है। वनडे इंटरनेशनल में भी उनके लिए यही स्थिति है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने एडिलेड ओवल में केवल चार वनडे खेले हैं और उनमें से दो में शतक बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैदान पर 4 मैच में 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने आखिरी बार जनवरी 2019 में एकदिवसीय मैच खेला था, तब वह अपने चरम पर थे। विराट कोहली यह साबित करने के लिए बेताब होंगे कि वह अब भी एक ताकत हैं।

भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान मिचेल मार्श सफेद गेंद की टीम में शानदार फॉर्म में हैं। मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इससे पहले खेले गए वनडे मुकाबलों की बात करें तो भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया सीरीज हार गया रहा हो, लेकिन मिचेल मार्श ने शतक जड़ा था। मिचेल मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक भी लगाया था। मिचेल मार्श अपेक्षाकृत कम अनुभव वाले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

दूसरे वनडे के लिए ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट।

दूसरे वनडे मैच के लिए ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वारशुइस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइवस्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच JioHotstar (जियो हॉटसटार) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे 2025 शेड्यूल

19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ के पर्थ स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड के एडिलेड ओवल, भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू