भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है। उसे पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहले मैच की हार के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठे थे।

पर्थ वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव नहीं थे। इसके बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने कुलदीप यादव को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है। इस लिस्ट में इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन और वसीम जाफर जैसे पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं।

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में फिट करने का उपाय भी बताया। उन्होंने इसके लिए तीन विकल्प भी दिए। इरफान पठान ने कहा, ‘सीधा प्लेइंग 11 की चर्चा करेंगे। एडिलेड में यह दूसरा वनडे मुकाबला होने वाला है। पहला वनडे मुकाबला भारत पर्थ में हार चुकी है। बल्लेबाजी नाकाम रही। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जो चेज करना था, वह स्कोर बहुत आसान था।’

इरफान पठान ने कहा, ‘पर्थ में कंडीशन जरूर थोड़ी हमारे लिए खिलाफ थीं। बार-बार बारिश हो रही थी, लेकिन प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की जगह कैसे बन सकती है? मेरे हिसाब से भारतीय टीम के पास कम से कम तीन विकल्प हैं।’

इरफान पठान ने कहा, ‘भारतीय टीम कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए क्या कर सकती है? या तो वाशिंगटन सुंदर की जगह उनको फिट कर सकती है, ताकि नंबर आठ पर वह बल्लेबाजी करें और हर्षित राणा नंबर नौ पर बल्लेबाजी करें।’

इरफान पठान ने दूसरा विकल्प बताते हुए कहा, ‘या फिर टीम यह कहे कि हमारे पास तीन फास्ट बॉलर हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज हैं। उसमें से एक फास्ट बॉलर बाहर जाए। वहां पर हर्षित राणा की जगह पर कुलदीप यादव आ जाएं। कुलदीप यादव नंबर नौ पर बल्लेबाजी करें।’

इरफान पठान ने कहा, ‘इंडियन टीम आठ नंबर तक बैटिंग करना पसंद करती है। वाशिंगटन सुंदर के साथ और कुलदीप यादव भी होंगे। दो फास्ट बॉलर के अलावा नितीश कुमार रेड्डी हैं। वह थर्ड फास्ट बॉलर का काम करें जो पांच या छह ओवर डाल सकते हैं। वैसे भी आपके पास छह गेंदबाज हो जाएंगे।’

इरफान पठान ने बताया, ‘अगर यह कॉम्बिनेशन खिलाते हैं तो आपके पास तीन स्पिनर भी होंगे। लंबी बैटिंग लाइन-अप भी होगी। आपके पास अटैकिंग स्पिनर भी है। साथ ही में दो क्वालिटी फास्ट बॉलर हैं। एडिलेड की पिच है। देखिए एडिलेड की पिच, पर्थ की पिच की तरह बाउंसी नहीं है।’

इरफान पठान के मुताबिक, एडिलेड ओवल की पिच में सीमिंग कंडीशन देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है परंपरागत एडिलेड की पिच बहुत सपाट रहती है। बैटिंग के लिए बहुत अच्छी रहती है। ऑस्ट्रेलिया वहां पर अच्छा अग्रेसिव क्रिकेट खेलता है।’

इरफान पठान ने कहा, ‘देखें एडिलेड ओवल में इतनी ज्यादा मूवमेंट देखने को मिलती नहीं है। साइड की जो बाउंड्री है वह छोटी है। यह मैदान का आकार ओवल है तो उसके बारे में भी बात करूंगा, लेकिन यहां पर आप अफोर्ड कर सकते हैं कि आपने अगर एक स्पिनर खिलाया, वह भी रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव।’

इरफान पठान के अनुसार, ‘वहां पर आप बैटिंग भी कम कर सकते हैं। तीसरे विकल्प के बारे में जो मैंने बात कही कि अगर आप अक्षर पटेल को ड्रॉप करते हैं तब भी सात बल्लेबाज आपके पास हो जाएंगे। फिर आठ नंबर पर कुलदीप यादव। नौ पर हर्षित राणा। दस और 11 नंबर पर ये दोनों फास्ट बॉलर अर्शदीप और सिराज तो यह एक और विकल्प हो सकता है।’

इरफान पठान ने कहा, ‘अगर आपको यह करना है तो फिर तब यह मत सोचिए कि इतनी सपाट पिच पर बैटिंग डेप्थ की जरूरत है। …तो तीन विकल्प आपके पास हैं। अब तीन में से आपने जो भी विकल्प चुनना है वह चुनिए लेकिन कोशिश करिए कुलदीप यादव को लेकर आइए। यह मेरी सोच रहेगी, उम्मीद रहेगी और इसलिए भी मैं कुलदीप यादव की वकालत कर रहा हूं।’