India vs Australia 1st T20I Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast Canberra: टीम इंडिया के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार 29 अक्तूबर 2025 को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला दुनिया की दो शीर्ष टी20 टीमों के बीच पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला की शुरुआत का प्रतीक है।
India in Australia, 5 T20I Series, 2025
Australia
India
Match Yet To Begin ( Day – 1st T20I )
Match begins at 13:45 IST (08:15 GMT)
वनडे सीरीज भारत के लिए योजना के मुताबिक नहीं रही, लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया ने दिखाया कि अगर वह एकजुट होकर खेले तो खतरनाक साबित हो सकती है। सात महीने से कोई वनडे नहीं खेलने का नतीजा यह हुआ कि शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी थोड़े ढीले पड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसका फायदा उठाते हुए सीरीज के शुरुआती दोनों मैच और सीरीज अपने नाम की।
ऑस्ट्रेलिया इस शृंखला में अनुभवी और रोमांचक नई प्रतिभाओं के मिश्रण के साथ उतरेगा। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्रमुख खिलाड़ी पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन टीम में मिचेल मार्श जैसे नेतृत्व का दबदबा है। टीम संतुलित गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर है जिसमें तेज और स्पिन दोनों विकल्प हैं। ऐसे ऑस्ट्रेलिया घरेलू बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा जो ऐतिहासिक रूप से आक्रामक स्ट्रोक प्ले और रणनीतिक गेंदबाजी के लिए अनुकूल रही है।
मनुका ओवल की पिच रिपोर्ट
मनुका ओवल की पिच धीमी और बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है। टी20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 150 रन है, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह 144 रन तक पहुंच जाता है। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र मैच 2020 में हुआ था, जब मेहमान टीम ने 161 रन बनाए थे और 11 रन से जीत हासिल की थी।
मनुका ओवल में अब तक 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 9 बार जीत हासिल की है। यह आंकड़ा मनुका ओवल की पिच को अपेक्षाकृत संतुलित दिखता है। इस मैदान पर 180 से ऊपर का स्कोर आमतौर पर प्रतिस्पर्धी होता है।
कैनबरा के मौसम का पूर्वानुमान
कैनबरा में यह हफ्ता ठंडा रहने की उम्मीद है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 इंटरनेशनल मैच वाले दिन बारिश की थोड़ी संभावना है। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा हल्की बारिश होने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर मध्यम रहेगा और मैच के दौरान ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे।
