विशाखापत्तनम में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बताया है कि उन्होंने मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव से चर्चा की थी कि वह एक गेंदबाज को टारगेट करना चाहते हैं और चर्चा के बाद तय हुआ था कि वह तनवीर संघा के खिलाफ बड़े शॉट खेलेंगे। इशान का यह प्लान सफल रहा और उन्होंने तनवीर के एक ओवर में 19 रन ठोक डाले।
सूर्यकुमार से इशान की हुई थी यह चर्चा
इशान ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लेग स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज अच्छी पोजिशन में होता है और मैं तनवीर संघा के खिलाफ अच्छी लय में था, इसीलिए मैंने एक गेंदबाज को टारगेट करने का प्लान बनाया था। फिर मैंने सूर्या भाई से भी इस बारे में बात की थी। मैंने उनसे कहा था कि मैं संघा के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलूंगा फिर चाहे वह कहीं भी गेंदबाजी करे क्योंकि हमें रन और गेंद के बीच का अंतर कम करना था।
वर्ल्ड कप के दौरान किए अभ्यास का मिला फायदा
इशान किशन ने आगे कहा कि आज की पारी में उन्हें विश्व कप के दौरान अपने सीनियर के साथ बिताए समय का फायदा हुआ। भले ही वर्ल्ड कप के दौरान ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने एक्सपर्ट और कोच के मार्गदर्शन में अपने खेल पर काम करने का मौका नहीं गंवाया। मैं नेट प्रैक्टिस में बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास करता रहता था। इस दौरान मैंने अटैकिंग बल्लेबाजी पर ज्यादा काम किया। इशान की इस तैयारी का नतीजा ही था कि उन्होंने तनवरी संघा के खिलाफ 10 गेंद में 30 रन ठोक दिए।
किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
इशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि आप पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा रन नहीं छोड़ सकते। उनके लिए सीधे आकर बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। मुझे जोखिम लेना था और मुझे खुद पर भरोसा था, इसलिए मैंने तनवीर को टारगेट किया। किशन ने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद में 80 रन की पारी खेली।