India vs Australia 1st Odi: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रन मशीन के साथ-साथ अब रिकॉर्ड मशीन भी बनते जा रहे हैं। अब वे जिस भी मैच में उतरते हैं, करीब-करीब कोई न कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर ही रहा होता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भी उनके पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। विराट कोहली बतौर कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक सेंचुरी दूर हैं। मौजूदा समय में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है।

रिकी पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान बतौर कप्तान 41 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे। विराट कोहली ने पिछले साल नवंबर में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर शतक लगाने के साथ ही पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। ऐसे में यदि वे पहले वनडे या इस सीरीज के दौरान शतक लगा देते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने बतौर कप्तान 33 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 20 टेस्ट शतक बनाए हैं, जबकि भारत की अगुवाई करते हुए एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 21 शतक हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाने के साथ ही बतौर कप्तान टेस्ट शतकों के मामले में पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया था।

अब अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शतक लगाते हैं तो वे कप्तान के रूप में भी सबसे अधिक वनडे शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने 376 वनडे पारियों में बतौर कप्तान 41 शतक लगाए हैं। हालांकि, कोहली ने बतौर कप्तान अब तक 196 वनडे पारियों में ही बल्लेबाजी की है।

यहां उल्लेखनीय है कि कप्तान के दबाव के कारण कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आती है, लेकिन कोहली इसके उलट हैं। टीम के नेतृत्व करने से विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। कोहली ने टेस्ट मैचों में 54.97 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि इसी फॉर्मेट में बतौर कप्तान उन्होंने 63.80 के औसत से रन बनाए हैं। वनडे मैचों में यह अंतर और अधिक है। उन्होंने वनडे करियर में 59.84 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि कप्तान के रूप में यह औसत 77.60 है।