India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है। इसमें से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो शायद पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना बहुत ही बड़ी चुनौती होगी। अगर कोई इंजरी रिप्लेसमेंट हुआ तो भले इन्हें जगह मिल जाएगी। लेकिन उसके अलावा कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
ये दो भारतीय खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल। आपको बता दें कि यशस्वी को भारत के वनडे स्क्वाड में बतौर बैकअप ओपनर और एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। वहीं ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की इंजरी के कारण बैकअप विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा हैं। फिलहाल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ही करेंगे। और विकेटकीपिंग वनडे वर्ल्ड कप 2023 से केएल राहुल ही इस फॉर्मेट में संभाल रहे हैं। ऐसे में दोनों के लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल है।
India vs Australia 1st ODI Match, Pitch Report, Weather, Teams Squad, Venue
भारत के पास मौजूद अनुभवी मध्यक्रम
भारत के पास ओपनिंग में गिल और रोहित के बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल के तौर पर वरिष्ठ बल्लेबाज हैं। लिहाजा मध्यक्रम अनुभवी नजर आ रहा है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी हार्दिक पंड्या की कमी को पूरा करते दिखेंगे। तो अक्षर पटेल को भी वनडे टीम में रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के बीच टॉस रहे सकता है लेकिन स्पिन फ्रेंडली पिच पर कुलदीप को ही मौका दिया जा सकता है।
साथ ही सिराज की अगुवाई वाली पेस बैट्री में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा में से कोई दो ही खेल पाएंगे। बल्लेबाजी में उपयोगी होने के कारण हर्षित बाजी मार सकते हैं। लेकिन अर्शदीप को भी खुद को वनडे क्रिकेट में स्थापित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, जब शमी और बुमराह दोनों टीम से बाहर हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के पास भी वनडे क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और उन्हें भी नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। ऐसे में कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर के लिए चार में से तीन पेसर चुनना बड़ी चुनौती होगा। नितीश कुमार रेड्डी चौथे पेसर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए चुना गया भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
पहले वनडे की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।