India vs Australia 1st ODI Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पर्थ स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होना है। वहीं पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास रहा है कि यहां की सतह हमेशा से बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हुई है। क्योंकि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। वहीं यह मुकाबला नए पर्थ स्टेडियम में होगा जहां ड्रॉप इन पिच इस्तेमाल होती हैं। वहीं मौसम की बात करें तो इस मुकाबले से पहले बारिश का भी पूर्वानुमान है।
पर्थ स्टेडियम में इससे पहले तीन वनडे मैच खेले गए हैं। आंकड़े ऐसे हैं जिससे टीम इंडिया खुश हो सकती है। क्योंकि पिछले तीनों मैचों में यहां जीत ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल पाई है। वहीं टॉस की भी भूमिका यहां अहम रहती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मैच जीता गया है। वहीं दो मैच इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यानी टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं। तो आइए जानते हैं पिच का और मौसम का मिजाज:-
क्या रहेगा पिच का मिजाज?
अभी तक पर्थ स्टेडियम की पिच की जो तस्वीरें आई हैं उसमें सतह हरी नजर आई है। यानी पिच पर घास होने की संभावना है। पर्थ में वैसे भी उछाल और तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है। लेकिन अगर पिच पर घास हुई तो तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं मौसम के पूर्वानुमान में बारिश की संभावना है तो ओवरकास्ट की कंडीशन में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वहीं जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा इस पिच पर बैटिंग आसान होगी और पिच धीमी पड़ सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को खास ध्यान देना होगा और ओपनर्स व टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी भी चुन सकते हैं।

बारिश बनेगी विलेन!
एक्यूवेदर के मुताबिक पर्थ में रविवार को बारिश विलेन बन सकती है। मैच के समय की शुरुआत में बारिश के 50-60 प्रतिशत आसार हैं। स्थानीय समय के अनुसार मैच का टॉस 11 बजे सुबह होना है और लाइव मैच की शुरुआत होनी है 11.30 पर। वहीं मौसम की रिपोर्ट के अनुसार 11 बजे तकरीबन 50 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। तो 12 बजे दिन में 50-60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद बारिश के आसार कम हैं। लेकिन शनिवार को बारिश के चांस थे तो पिच लगातार कवर्स से ढकी रहे सकती है।
पहली बार खेलेगा भारत
भारतीय टीम पर्थ स्टेडियम में पहली बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि टेस्ट मैच भारत ने 2024 में यहां खेलते हुए जीता भी था। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें होंगी पहले मैच में जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाने पर। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर कहीं ना कहीं यह दबाव जरूर होगा कि वह यहां पिछले तीनों वनडे मुकाबले हारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा व आखिरी मैच सीरीज में 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।