अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में सीनियर स्पिनर आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। शार्दुल ठाकुर शानदार गेंदबाज तो हैं ही साथ ही साथ वह निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज का जिस तरह से उन्होंन कैच लपका उसके बाद यह भी साबित हो गया कि वह एक चालाक और शानदार फील्डर भी हैं।

शार्दुल ठाकुर ने रहमतुल्लाह गुरबाज का बाउंड्री पर लपका कैच

अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुरबाज अपनी पारी को बड़े ही सधे अंदाज में आगे बढ़ा रहे थे क्रीज पर जमने की पूरी कोशिश में थे और इससे पहले कि वह भारत को परेशानी में डालते उन्हें हार्दिक पांड्या ने शार्दुल ठाकुर के हाथों बाउंड्री पर कैच करवा दिया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हार्दिक पांड्या ने उन्हें पहली पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। हार्दिक की यह गेंद बाउंसर थी और इस पर गुरबाज ने बड़ी आसानी से शॉट खेला जो डिप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ छक्के के लिए जा रही थी।

इस फील्ड पोजिशन पर शार्दुल ठाकुर खड़े थे और पहले प्रयास में उन्होंने कैच तो पकड़ लिया, लेकिन उन्हें लगा कि वह बाउंड्री के बाहर जा सकते हैं ऐसी स्थिति में उन्होंने गेंद को ऊपर की तरफ उछाल दिया। उनका एक पैर बाउंड्री के अंदर भी चला गया, लेकिन गेंद हवा में थी और वह आसानी के साथ बाउंड्री के अंदर आकर कैच पकड़ लिया और गुरबाज आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने इस कैच को पकड़ने में बेहद चतुराई दिखाई और आखिरकार वह गुरबाज को आउट करने में सफल रहे।

इस मैच में गुरबाज ने भारत के खिलाफ 28 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली और आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जारदान के साथ 32 रन की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 31 रन की साझेदारी की और फिर आउट हो गए। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जारदान ने 22 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहमत शाह ने 16 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।