अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और वह इस मैच में भारत की तरफ से विकेट लेने के मामले में सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए और इस टीम की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन जबकि अजमुल्लाह ओमरजेई ने 60 रन की पारी खेली। इस मैच में अफगानिस्तान के 8 विकेट गिरे जिसमें तेज गेंदबाजों ने 7 जबकि स्पिनर को एक सफलता हासिल हुई।

बुमराह ने की अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। इससे पहले बुमराह का इस टीम के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 3 विकेट थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए और अपने पिछले प्रदर्शन को और बेहतर किया। अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह का यह दूसरा वनडे मैच था और उन्होंने इन दो मैचों में इस टीम के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं। बुमराह के अलावा इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।

बुमराह ने युवराज सिंह और आशीष नेहरा की कर ली बराबरी

वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने किसी मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया और उन्होंने
आशीष नेहरा, जवागल श्रीनाथ, उमेश यादव और युवराज सिंह की बराबरी कर ली जिन्होंने वर्ल्ड कप में ऐसा दो-दो बार किया है। वहीं वर्ल्ड कप के एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार मो. शमी ने 4 बार किया है और वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

4 – मोहम्मद शमी
2 – जसप्रीत बुमराह
2 – आशीष नेहरा
2 – जे श्रीनाथ
2 -उमेश यादव
2 – युवराज सिंह

बुमराह ने तोड़ा इरफान पठान और आशीष नेहरा का रिकॉर्ड

बुमराह ने अपने वनडे करियर में 8वीं बार किसी मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया और इरफान पठान व आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में 7-7 बार ऐसा किया था। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल 12 बार अजीत अगरकर ने किया था।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

12 – अजित अगरकर
11- मोहम्मद शमी
10 – जवागल श्रीनाथ
8 – जहीर खान
8 – जसप्रीत बुमराह
7 – इरफान पठान
7- आशीष नेहरा