रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं। भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित कप्तानी करते दिखेंगे, लेकिन विराट निजि कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। वह आखिरी दो मैचों में उपलब्ध रहेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित कोहली को छोड़ेंगे पीछे
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। फिलहाल विराट और रोहित के बीच 155 रन का फासला है। 3 मैचों की टी20 सीरीज में इतना रन बनाना मुश्किल दिखाई देता है, लेकिन रोहित ओपनिंग करते हैं। ऐसे में वह इतने रन बना सकते हैं।
टी20 में दिखेगी विराट और रोहित के बीच दिलचस्प रेस
अब कोहली भी दो मैचों में उपलब्ध होंगे ही। ऐसे में रोहित शर्मा को तीनों मैच बड़ी पारी खेलनी होगी। अगर ऐसा हुआ तो 150 रनों का फर्क 20-25 रन का हो जाएगा। फिर दोनों में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिलचस्प रेस देखने मिलेगी। कभी रोहित आगे तो कभी विराट आगे होंगे।
रोहित और कोहली के रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2010 में की। तबसे अब तक उन्होंने 115 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों की 107 पारियों में उन्होंने 52.73 के औसत से 4008 रन बनाए हैं। कोहली के नाम टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाज 122 है। कोहली के नाम टी20 में 117 छक्के हैं।
रोहित शर्मा ने कोहली से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। 2007 में टी20 डेब्यू करने वाले रोहित ने 148 टी30 खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 3843 रन बनाए थे। रोहित का सर्वोच्च स्कोर 118 रन है। हिटमैन के नाम इस फॉर्मेट में चार शतक और 29 अर्धशतक है। वहीं पारी में 182 छक्के भी हैं।
