अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया खेलेगी। इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे, लेकिन वह दूसरे और तीसरे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और दूसरे मैच में खेलने के लिए वह इंदौर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई में शानदार रिकॉर्ड है। अगर वह इस टीम के खिलाफ दूसरे टी20आई में 17 और 35 रन बना लेते हैं तो वह टी20आई क्रिकेट में दो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दर्ज करने में सफल हो जाएंगे।
चेज करते हुए 2000 रन पूरे कर लेंगे विराट कोहली
विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है और क्रिकेट के हर प्रारूप में वह इस बात को सिद्ध भी कर चुके हैं। टी20आई में विराट कोहली के नाम पर 4000 से ज्यादा रन है और इसमें उन्होंने चेज करते हुए 1983 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ अगर टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है और कोहली अगर 17 रन बनाते हैं तो वह टी20आई में भारत की तरफ से रन चेज करते हुए 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे जबकि ओवरऑल वह ऐसा कमाल करने वाले पॉल स्टारलिंग के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
T20I में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
2074 रन – पॉल स्टर्लिंग (28.41)
1983 रन – विराट कोहली (73.44)
1788 रन – डेविड वार्नर (34.38)
1562 रन – बाबर आजम (40.05)
1465 रन – रोहित शर्मा (26.16)
12000 टी20 रन पूरे करने से 35 रन दूर विराट कोहली
विराट कोहली अभी भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं और 11965 रन बना चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ अगर वह 35 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 11,035 रन के साथ मौजूद हैं।
सर्वाधिक टी20 रन (भारत के लिए)
11965 रन – विराट कोहली
11035 रन – रोहित शर्मा
9645 रन – शिखर धवन
8654 रन -सुरेश रैना
7272 रन – रॉबिन उथप्पा
7271 रन – एमएस धोनी