Ind vs Afg T20I series: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन टी20 टीम के लिए उन्हें कंसीडर नहीं किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि वनडे सीरीज के लिए वह टीम के कप्तान भी थे और विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई थी तो वहीं टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने यह जिम्मेदारी उठाई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के बाद जब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो उसमें केएल राहुल का नाम नहीं था और टीम में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया। इसके बाद अब इस बात पर सस्पेंस उत्पन्न हो गया है कि क्या केएल राहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं।

14 महीने बाद भी टीम में नहीं मिली जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 महीने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तो हो गई, लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स ने केएल राहुल के नाम पर विचार तक नहीं किया और वह इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। केएल राहुल ने इन दोनों के साथ ही भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। 10 नवबंर 2022 को एडिलेड में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था और इसमें 5 रन बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए ओपनिंग की थी जबकि विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत निभा रहे थे।

वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर सस्पेंस

केएल राहुल का टी20 टीम में नहीं शामिल किया जाना यह सवाल खड़े करता है कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलेंगे। फिलहाल इसका जवाब तो सेलेक्टर्स के पास ही है, लेकिन भारत के पास विकल्प की कमी नहीं दिखती है। इस वक्त टीम में ओपनर्स की कोई कमी नहीं है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसी स्थिति में केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। भारत के पास अभी संजू सैमसन, जितेश शर्मा, इशान किशन जैसे नाम हैं जो शानदार विकेटकीपर हैं साथ ही साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। वैसे केएल राहुल के पास आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने का मौका है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप एक जून से खेला जाना है।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- मोहाली- 11 जनवरी, शाम 7 बजे
दूसरा मैच- इंदौर- 14 जनवरी, शाम 7 बजे
तीसरा मैच- बेंगलुरु- 17 जनवरी, शाम 7 बजे