India vs Afghanistan, IND vs AFG T20 World Cup Kensington Oval Bridgetown Stadium Pitch Report And Barbados Weather Forecast: भारतीय टीम गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ग्रुप राउंड में अजेय रही थी। टीम ने अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को मात दी वहीं कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया। सुपर-8 में भारत को अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश और फिर ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। भारत और अफगानिस्तान का मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
IND vs AFG T20 World Cup 2024: Live Score
बल्लेबाजों को नहीं हुई ज्यादा परेशानी
ओवल की पिच की बात करें को इस वर्ल्ड कप में यहां अब तक पांच मैच खेले गए हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों का ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। इस साल ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन का स्कोर इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। चार में से तीन मैचों में टीमें 150 के पार पहुंची हैं। वहीं यहां सबसे कम स्कोर ओमान ने बनाया जब वह टीम 109 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
161 है औसतन स्कोर
इन पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीती है। चेज करने वाली टीम को एक ही बार जीती मिली। यहां एक मैच बारिश में धुला और एक टाई रहा। इस मैदान पर खेले गए 29 टी20 मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 161 है। वहीं इस साल औसतन स्कोर 157 रहा है। इस मैदान हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं।
तेज गेंदबाज ज्यादा सफल
गेंदबाजों की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। उन्होंने 225 विकेट लिए हैं वहीं स्पिनर्स केवल 120 विकेट हासिल कर पाए हैं। हालांकि स्पिनर्स को रनों की गति रोकने में मदद मिलती है। उनका इकॉनोमी रेट तेज गेंदबाजों से कम है। इस वर्ल्ड कप में भी तेज गेंदबाजों ने 7.54 के इकॉनमी रेट से 37 विकेट लिए हैं वहीं स्पिनर्स 17 विकेट ही ले पाए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
टॉस की बात करें तो यहां टॉस की अहम भूमिका होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 29 में से 18 मैच जीती है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ आठ मैच जीत पाई हैं।
मौसम रहेगा साफ
मौसम की बात करें तो गुरुवार को यहां बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। सुपर-8 का यह मैच बारबाडोस के समय के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। इस समय पर बारिश की संभावना एक प्रतिशत ही है। दिन का तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। हवा की दति 29 किमी प्रति घंटा तक रहेगी।
