India vs Afghanistan 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो शिवब दूबे रहे जिन्होंने पहली पारी में एक विकेट भी लिए और फिर जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 60 रन की पारी खेली। शिवम दूबे को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शिवम दूबे ने सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया को मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात की और दोनों के बीच क्या समानता है इसके बारे में बताया।
धोनी से काफी कुछ सीखा
पहले मैच मे जीत के बाद शिवब दूबे से पूछा गया कि उनकी इस शानदार खेल के पीछे किसका हाथ है तो उन्होंने इसके लिए एमएस धोनी को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि सीएसके के लिए जब वह धोनी के साथ खेलते हैं तो वह उन्हें बताते रहते हैं किस परिस्थिति में किस तरह से खेलना चाहिए और उनके साथ खेलने का मुझे काफी फायदा हुआ है और काफी कुछ सीखने को मिलता है।
धोनी और रोहित दोनों हैं बेहद कूल
शिवम दूबे से पूछा गया कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में क्या कुछ समानता है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि धोनी और रोहित शर्मा दोनों ही बतौर कप्तान काफी कूल हैं और खिलाड़ियों को पूरी छूट देते हैं। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि इन दोनों की कप्तानी में मुझे हमेशा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने को मिलता है यानी दोनों मुझे हमेशा ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं।
शिवम दूबे ने लगाया टी20आई करियर का दूसरा अर्धशतक
शिवम दूबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20आई मैच में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। यह उनके टी20आई करियर का दूसरा अर्धशतक रहा साथ ही साथ उनके टी20आई करियर की बेस्ट पारी भी साबित हुई। इससे पहले इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन था जो उन्होंने 8 जनवरी 2019 को तिरुअनंतपुरम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी।