भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज में शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से सबके ध्यान खिंचा है। 3 मैचों की सीरीज में मोहाली और इंदौर में खेले गए मैचों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़कर भारत को जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी में भी आजमाया है और उन्होंने निराश नहीं किया है। शिवम के अलावा रिंकू सिंह ने भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 14 मैच के करियर में 176.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 10 पारी में 6 बार नाबाद रहे हैं।

टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल जैसा खिलाड़ी है, जो पहली गेंद से शॉट खेलने की कोशिश करता है। भारत को तेज शुरुआत दिलाता है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल की जगह उन्हें मौका मिला और अर्धशतक ठोककर उन्होंने इस फैसले को सही ठहराया। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन 3 बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी ठोक दी है, लेकिन प्लेइंग 11 में केवल 1 को ही मौका मिलेगा।

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

आकाश चोपड़ा ने यह बात भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 बाद ट्वीट करके कही। उन्होंने लिखा, “दुबे की स्ट्राइकिंग पावर अविश्वसनीय है। यशस्वी का स्किल और इंटेंट सराहनीय है। फिर रिंकू है। तीन लेफ्टी विश्व कप चयन के लिए बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। अफसोस उनमें से केवल एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी।”

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की बेहतरीन बल्लेबाजी

इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में अफागनिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद पर 5 चौके और छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 32 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए।