India vs Afghanistan 2nd T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में फेल रहे तो वहीं विराट कोहली 29 रन पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारी के दम पर भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से पीछे करते हुए अपराजेय बढ़त हासिल कर ली साथ ही साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
शिवम दुबे ने बनाया रिकॉर्ड
शिवब दुबे ने इस मैच में 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए जबकि उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों पर 4 छ्क्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली और जीत में बड़ी भूमिका निभाई। शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। टी20आई में यह शिवम दुबे के करियर की बेस्ट पारी भी रही।
अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे तेज T20I शतक लगाने वाले शीर्ष 3 बल्लेबाज
17 गेंदें – पॉल स्टर्लिंग, दुबई – 2012
21 गेंदें – सीन विलियम्स, बुलावायो – 2015
22 गेंदें – शिवम दुबे, इंदौर – 2024
यशस्वी जायसवाल ने भी लगाया अर्धशतक
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार पारी खेली और 27 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया और फिर उन्होंने 34 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। भारत को इस मैच में जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला था और टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान ने इससे पहले 20 ओवर में 172 रन बनाए थे और गुलबदीन नैब ने 57 रन की पारी खेली थी।