Ind vs Afg: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम सिर्फ 3 टी20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी जिसकी शुरुआत 11 नवंबर से होगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जिससे की वह रिदम में आ सकें। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 14 महीने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भारत के लिए अब तक शानदार रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वह वर्ल्ड कप में भी अपना कमाल दिखाएंगे।

टी20आई में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 51 मैचों में कप्तानी की है और इसमें टीम इंडिया को 39 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे सिर्फ 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की जीत का प्रतिशत टी20आई में अब तक 76.47 रहा है जो काफी अच्छा है। रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन को देखते हुए ही एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है और उम्मीद की जा रही है कि वह एक जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को फिर से वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं जिसका इंतजार सबको 2007 के बाद से लगातार है।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का टी20आई में प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए अब तक 51 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.48 की औसत के साथ अब तक 1527 रन बनाए हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में इन मैचों में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर कप्तान के रूप में टी20आई में 118 रन रहा है। इन मैचों में उन्होंने 182 चौके और 35 छक्के लगाए हैं जबकि 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं और इतनी बार नाबाद भी रहे हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 147.39 का रहा है।