भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20आई में ऐसी पारी खेली की सबकी बोलती बंद कर दी। बतौर कप्तान भारत की तरफ से यह उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा साथ ही साथ यह उनके टी20आई क्रिकेट करियर की भी सबसे बड़ी पारी साबित हुई।

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 8 शानदार छक्के और 11 चौके निकले। इन 11 चौकों की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने चौकों की संख्या 1000 के पार पहुंचा दी साथ। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान जो 11 चौके और 8 छक्के लगाए और सिर्फ बाउंड्री से ही 92 रन जुटाए, लेकिन टी20आई प्रारूप के एक मैच में वह सिर्फ बाउंड्री की मदद से इससे भी ज्यादा रन बना चुके हैं।

रोहित नहीं तोड़ पाए अपना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली उसे हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया बेहद बुरी स्थिति से गुजर रही थी। तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने चौके और छक्कों की मदद से 121 रन में से 92 रन बनाए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले साल 2017 में उन्होंने एक मैच में सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे। भारत की तरफ से टी20आई के एक मैच में बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने साल 2023 में कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ बाउंड्री से ही 94 रन बनाए थे।

भारत के लिए T20I में बाउंड्री के माध्यम से सर्वाधिक रन

108 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
94 रन – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
92 रन – सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड, 2022
92 रन – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2024
90 रन – शुबमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023

रोहित शर्मा ने 41वीं बार जीता खिताब

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हिटमैन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में यह 41वां खिताब था और वह भारत की तरफ से इस टाइटल को जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

76 – सचिन तेंदुलकर
66 – विराट कोहली
41 – रोहित शर्मा
37 – सौरव गांगुली
34- युवराज सिंह
31 – वीरेंद्र सहवाग