जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी टी20 सीरीज खेल चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को उसे 3-0 से जीता। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सीरीज के परिणाम से खुश हैं, लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम की तैयारियों को लेकर चिंतित हैं। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि टीम को प्रैक्टिस का टाइम नहीं मिलेगा।
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुर्भाग्य से अब टीम के तौर पर हम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलेंगे। जाहिर तौर पर आईपीएल होना है। इसमें कुछ खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखी जाएगी। इस पर भी ध्यान होगा कि टीम में कौन सी जगह भरने की जरूरत है।” अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद द्रविड़ खुश थे। कुछ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
वनडे विश्व कप के बाद भारत ने 11 टी20 खेले
इससे टीम को जून में टी20 विश्व कप से पहले अतिरिक्त विकल्प मिले। वनडे विश्व कप के बाद भारत ने 11 टी20 मैच खेले और फ्रंटलाइन खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण थिंक टैंक को जितेश शर्मा और शिवम दुबे सहित कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। राहुल द्रविड़ इनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
क्या कहा द्रविड़ ने ?
द्रविड़ ने कहा, ” पिछले एकदिवसीय विश्व कप के बाद विभिन्न कारणों से अलग-अलग खिलाड़ी खेले, लेकिन मुझे लगता है कि यह देखना अच्छा है कि (विश्व कप से पहले) कुछ विकल्प हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और निश्चित दिखाया है कि उनके पास कौशल हैं। कुछ क्षेत्रों में हमें कुछ ध्यान देने की आवश्यकता हो है और हम इसके बारे में सोच रहे है।”