India vs Afghanistan, T20 World Cup 2021: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 33वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए 210 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने और जडेजा व बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने पिछली दो हार के बाद आज जबरदस्त वापसी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत (27) और हार्दिक पंड्या (35) ने 21 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला था। अब अगर भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो भारत को बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही न्यूजीलैंड अफगानिस्तान या नामीबिया से हार जाए इसकी भी दुआ करनी होगी।
आज का मुकाबला जीतकर भारत का नेट रनरेट +0.073 हो गया है। इस जीत के साथ भारत ने खाता खोला है और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद चौथे नंबर आ गया है।
आज का मुकाबला जीतकर भारत का नेट रनरेट +0.073 हो गया है। इस जीत के साथ भारत ने खाता खोला है और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद चौथे नंबर आ गया है।
ICC World Twenty20, 2021
India
210/2 (20.0)
Afghanistan
144/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 33 )
India beat Afghanistan by 66 runs
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए 210 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने और जडेजा व बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम ने आज अच्छी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने जहां दो विकेट पर 210 रन बनाए उसके बाद गेंदबाजों ने भी 60 रनों के अंदर अफगानिस्तान के चार विकेट गिरा दिए। भारत के लिए अश्विन, जडेजा, शमी और बुमराह को एक-एक सफलता मिली है।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने पिछली दो हार के बाद आज जबरदस्त वापसी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत (27) और हार्दिक पंड्या (35) ने 21 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।
भारतीय टीम के लिए जो पिछले दो मुकाबलों में नहीं दिखा वो आज देखने को मिला। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा जोड़ दिए हैं। जहां रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया वहीं केएल राहुल भी पीछे नहीं रहे और 32 गेंदों पर उन्होंने पचासा ठोक दिया।
भारतीय टीम के लिए जो पिछले दो मुकाबलों में नहीं दिखा वो आज देखने को मिला। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा जोड़ दिए हैं। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया।
भारतीय टीम को दो शुरुआती मैचों में खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी है। भारत ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 85 रन बना लिए हैं।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को आज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी है। रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अफगान गेंदबाजों की पिटाई की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा जोड़ लिए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रहे सकते हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।