भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। अब टीम को स्वदेश लौटने के बाद अफगानिस्तान से टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले अजीत अगरकर और उनकी चयन समिति दुविधा में है। जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले मेन इन ब्लू की यह आखिरी टी20 सीरीज होगी। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ी अनफिट हैं। पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार ने कप्तानी की थी।
अब अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के सामने चुनौती है कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताएं या शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी मौका देकर चांस लें। चयनकर्ताओं के सामने रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर विकल्प हैं, लेकिन इस समय चयनकर्ताओं के सामने यह मुख्य मुद्दा नहीं है।
टी20 विश्व कप देखें या भविष्य
क्रिकबज के अनुसार समस्या यह है कि चयनकर्ता अभी भी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि टी20 विश्व कप से पहले आने वाले पांच महीनों पर ध्यान केंद्रित किया जाए या भविष्य की ओर ध्यान दिया जाए और एक युवा खिलाड़ी को तैयार किया जाए। वह यह निर्णय शुक्रवार, 5 जनवरी को लेंगे, जब टीम का चयन होगा। इसके बाद यह लगभग साफ होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में कैसी टीम होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी?
क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि फैसला करना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली से टी20 खेलने के बारे में उनके विचार पूछे गए और उन्होंने कथित तौर पर खुद को इस प्रारूप के लिए उपलब्ध बताया है। एक साल से अधिक समय से वह इस प्रारूप में नहीं खेले हैं। दोनों का आखिरी टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल था।
क्या चाहती है चयन समिति
चयन समिति का मूड भविष्य के लिए योजना बनाने और युवाओं को अनुभव प्रदान करने की ओर झुका हुआ है। चयनकर्ताओं के ध्यान में हाल के दिनों में रोहित के असाधारण नेतृत्व और बल्लेबाजी भी है। रोहित कोई दावा पेश करते हैं तो उसे नजरअंदाज करना आसान नहीं है। इस समय अगरकर अपने सहयोगियों शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला के साथ केपटाउन में हैं।
राहुल द्रविड़ की भूमिका अहम
जब फैसला लिया जाएगा तो वे भारत में सुब्रत बनर्जी और एस शरथ से संपर्क करेंगे। इस बिंदु पर राहुल द्रविड़ की भूमिका को कम करके आंका नहीं जा सकता। निर्णय लेने में मुख्य कोच की अहम भूमिका होगी। पंड्या अभी तक उस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण वह पिछले साल वनडे विश्व कप के अधिकांश मैचों से बाहर रहे थे। उन्होंने जिम में पसीना बहाते एक वीडियो शेया किया।
आईपीएल तक फिट होंगे हार्दिक पंड्या?
उम्मीद की जा रही है कि कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए फिट हो जाएंगे और मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे। सूर्यकुमार यादव को टखने में चोट लगी है और वह कम से कम एक महीने के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी की थी।