IND vs AFG Final, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट टी20 फाइनल में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। हांगझू में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद टीम इंडिया को उच्चा वरीयता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। महिला क्रिकेट के बाद भारत ने मेन्स क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे कि तभी बारिश ने खेल रोक दिया। इसके बाद खेल दोबारा शुरू ही नहीं हो सका और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। एशियाड 2023 में भारत का यह 23वां गोल्ड मेडल है। कुल मेडल की संख्या 102 हो गई है। क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए भी खेला गया, जहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीट दिया। उस मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला था। दोनों मैच हांगझू स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले गए थे। BAN vs AFG Live: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया है 157 रन का लक्ष्य, यहां पढ़ें मैच का लाइव अपडेट

SA vs SL Live Score: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला दिल्ली में चल रहा है, यहां पढ़ें मैच से जुड़े अपडेट्स डीकॉक और डुसेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, साउथ अफ्रीका का स्कोर 64/1

Asian Games Men’s T20I, 2023

India 

vs

Afghanistan  
112/5 (18.2)

Match Abandoned ( Day – Final )
Match Abandoned

Live Updates

IND vs AFG Final, Asian Games 2023: मेन्स क्रिकेट के फाइनल में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत को उच्च वरीयता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।

14:36 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: मेन्स क्रिकेट के फाइनल में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में 23वां गोल्ड मेडल आ गया है। दरअसल, फाइनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा था, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत को वरीयता के आधार पर गोल्ड मेडल विजेता घोषित कर दिया गया। बारिश ने जब खेला रोका तो अफगानिस्तान का स्कोर उस वक्त 112/5 था और 18.2 ओवर हो चुके थे।

14:31 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: मैच पूरा नहीं हुआ तो भारत को मिल जाएगा गोल्ड मेडल

हांगझू में चल रहे भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश अभी भी जारी है। अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं होता है तो भारत को उच्च वरीयता के आधार पर गोल्ड मेडल दे दिया जाएगा। 5 ओवर का खेल शुरू करने का कट ऑफ टाइम 5:18 तक है।

14:01 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: बारिश के कारण खेल रुकावट, अफगानिस्तान का स्कोर 112/5

गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। बारिश ने खेल में रुकावट डाल दी है। अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन है। क्रीज पर गुलबदीन नईब (27) और शहीदुल्लाह कमाल (49) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

13:14 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: 17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 98/5

17 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन है। अफगानिस्तान का पांचवा विकेट 52 के स्कोर पर गिरा था। गुलबदीन और शहीदुल्लाह कमाल के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है। एस कमाल अर्द्धशतक के करीब हैं।

12:48 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन में

एशियन गेम्स मेन्स क्रिकेट के फाइनल में भारत ने अफगानिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। 52 के स्कोर पर 5 खिलाड़ी आउट हो गए हैं। अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली है।

12:31 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: 8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 39/3

3 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान संभलती हुई दिख रही है। 8 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 39/3 है। क्रीज पर ए कमाल (21) और एके जजई (14) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

12:11 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: अफगानिस्तान को रन आउट के रूप में लगा तीसरा झटका

अफगानिस्तान को रन आउट के रूप में तीसरा झटका लग गया है। नूर अली 1 रन पर रन आउट हो गए हैं। यह विकेट अफगानिस्तान को 12 के स्कोर पर लगा है। 4 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 13/3 है। अर्शदीप और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला है।

12:06 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG Live: अर्शदीप सिंह ने अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका

एशियन गेम्स मेन्स क्रिकेट के फाइनल में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही है। 9 के स्कोर पर ही अफगानिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिए हैं। अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शहजाद के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया है। शहजाद 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

12:00 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG, LIVE Updates: शिवम दुबे ने झटका विकेट

शिवम दुबे के ओवर की दूसरी गेंद पर जुबैद अखबरी ने चौका जमाया। अगली गेंद पर भी वह ऐसी ही कोशिश कर रहे थे लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं रही और मिड ऑन पर अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे। 8 गेंदों में 5 रन बनाकर वह लौट गए।

11:57 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG, LIVE Updates: भारत ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक ही रन दिया

10:50 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG, LIVE Updates: बांग्लादेश ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला गया था। बारिश के कारण इस मुकाबले का फैसला डीएलएस से आया जहां बांग्लादेश ने छह विकेट से मात दी। पाकिस्तान की टीम को खाली हाथ वापस आना पड़ेगा।

10:41 (IST) 7 Oct 2023
IND vs AFG, LIVE Updates: भारत गोल्ड के लिए करेगा अफगानिस्तान का सामना

भारतीय क्रिकेट टीम आज गोल्ड मेडल के लिए अफगानिस्तान का सामना करने वाली है। भारत को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा है।

खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को चीन के हांगझू में खेले गए पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर 19वें एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किया। भारतीय कप्तान रुऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया। बांग्लादेश को 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। भारतीय टीम पहली बार महाद्वीपीय खेलों की इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही है।