भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला दो रोमांचक सुपर ओवर के साथ खत्म हुआ। भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान को 10 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु टी20 में रोहित शर्मा का बल्ला गरजा। रोहित ने इस मैच में करियर की पांचवीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने नाबाद 121 रन की पारी खेली।
रोहित के पिटारे से निकला रिवर्स स्वीप
अपनी शतकीय पारी में रोहित शर्मा ने दो रिवर्स स्वीप शॉट भी लगाए। रोहित को यह शॉट लगाते हुए देखना थोड़ा हैरान करने वाला था क्योंकि आमतौर पर रोहित इस शॉट कभी नहीं खेलते। इन दोनों रिवर्स स्वीप शॉट में एक पर रोहित ने एक बाउंड्री भी बटोरी थी। भारत की जीत के बाद रोहित ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान इन शॉट्स के खेलने के पीछे का राज खोला। रोहित ने बताया कि वह इस शॉट की 2 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे।
2 साल से रोहित ने की इस शॉट की प्रैक्टिस
रोहित शर्मा ने बताया कि वह इस शॉट की 2 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जब आप स्पिनर पर दबाव बनाना चाहते हैं तो आपको इस तरह के शॉट्स खेलने पड़ते हैं। यहां स्पिनर के खिलाफ सामने की तरफ शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था। इसीलिए मैंने कुछ अलग करने की सोची और यह शॉट खेला। मैं पिछले 2 साल से इस शॉट की प्रैक्टिस कर रहा हूं।”
‘टेस्ट क्रिकेट में खेल चुका हूं ऐसे शॉट्स’
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैं इस तरह के शॉट्स को टेस्ट क्रिकेट में कई बार खेल चुका हूं, आपके पास शॉट के विकल्प होने चाहिए ताकि आप उन विकल्पों का उपयोग कर सकें। रोहित ने बताया कि गेंद काफी घूम रही थी इसलिए मैंने सोचा की स्पिनर को सामने की तरफ मारने की बजाए रिवर्स खेलना ज्यादा बेहतर होगा। बता दें कि रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टी20 में 69 गेंद में नाबाद 121 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए।