बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पावरप्ले के अंदर ही 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए। विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक का शिकार हुए जबकि यशस्वी ने 4 और शिवम दुबे ने सिर्फ 1 रन बनाया। पावरप्ले में भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम फरीद अहमद मलिक ने किया उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई रोहित की बातचीत

इस मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर की पांचवीं सेंचुरी पूरी की। रोहित ने 64 गेंद में ये शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ 190 रन की साझेदारी भी की। अपनी बल्लेबाजी के अलावा रोहित शर्मा इस मैच में अंपायर के साथ एक बातचीत की वजह से चर्चा में रहे। दरअसल, इस मुकाबले में रोहित की आवाज फिर से स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई। ये बातचीत एक हंसी-मजाक का पल था।

क्या थी वह बातचीत?

बेंगलुरु टी20 में भारतीय पारी के पहले ही ओवर में 11 रन आए थे, लेकिन बल्ले से सिर्फ 3 ही रन आए थे बाकि के 8 रन लेग बाई के थे। ये 8 रन उस वक्त आए थे जब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे। पहले ओवर में जब अंपायर ने लेग बाई का पहला चौका दिया तो रोहित ने अंपायर वीरेंद्र शर्मा से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान अंपायर से कहा, “अरे वीरू, पहले वाला थाई पैड दिया था क्या? इतना बड़ा बैट लगा है। एक तो इधर 2-0 हो गया है।”