IND vs AFG: इस वक्त पूरा उत्तर भारत भयंकर शीत लहर की चपेट में है और पंजाब में भी जमकर ठंड पड़ रही है। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला गया और इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहली पारी में फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर ठंड से परेशान नजर आए और उन्होंने इससे बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान ठंड से परेशान नजर आए थे और सबने इससे बचने के लिए कैप समेत अन्य चीजें भी पहनी थी। हेच कोच राहुल द्रविड़ भी प्रैक्सिट के दौरान हाथ में दस्ताने और सिर में कैप पहने हुए नजर आए थे।

मैच के बीच हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल करते रोहित आए नजर

अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा परेशान दिखे और अपना हाथ हॉट वॉटर बैग से सेकते हुए नजर आए। फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को गेंद कलेक्ट करने के लिए अपने हाथ को बार-बार मैदान पर सटाना पड़ता है और इससे हिटमैन को अपने हाथ में ज्यादा ठंड महसूस हुए और उसे गरम करने के लिए उन्होंने हॉट वॉटर बैग का सहारा दिया। मैच के दौरान देखा गया कि सपोर्ट स्टॉफ उनके लिए हॉट वॉटर बैग लेकर आया था और फिर उन्होंने अपने हाथ को गरम किया जिससे कि उन्हें ठंड से निजात मिल पाए।

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन का स्कोर भारत के सामने खड़ा किया। इस टीम की तरफ से मोहम्मद बनी ने सबसे बड़ी पारी खेली और 27 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। भारत की तरफ से पहली पारी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 जबकि शिवम दूबे को एक सफलता मिली। भारत ने इस मैच में शिवम दूबे की नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।