भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ उतरेंगे। आकाश ने बताया है कि रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा अंतिम एकादश में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं।
अक्षर और कुलदीप को मिल सकती है जगह- आकाश
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में अक्षर और कुलदीप को जगह दे सकते हैं। आकाश ने कहा कि वॉशिंगटन की जगह अक्षर पटेल ऑलराउंडर के रूप में रोहित की पहली पसंद हो सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 40 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 107 रन बनाए हैं जबकि 31 विकेट लिए हैं।
दो लेफ्टी ऑलराउंडर नहीं खिलाएंगे रोहित- आकाश
आकाश चोपड़ा ने कहा है, “अक्षर पटेल निश्चित रूप से खेलेंगे। वह बेहतर स्पिनर के साथ-साथ बाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। यदि आप गलती से वाशिंगटन सुंदर को खिलाना चाहते हैं, तो एक और बाएं हाथ का खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हो जाएगा इसलिए मुझे नहीं लगता कि रोहित वॉशी को खिलाएंगे। मुझे लगता है कि अक्षर को 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए रखा जाएगा जबकि 8वें स्थान पर कुलदीप होंगे।
भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड
बता दें कि भारत पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ घर में टी20 सीरीज खेलेगा। इस छोटे फॉर्मेट में अभी तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में भिड़ी हैं। भारत-अफगानिस्तान ने अभी तक 5 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में भारत की जीत हुई है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। रोहित शर्मा इस मैच के जरिए 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे। 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से रोहित इस फॉर्मेट से दूर थे।