साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 दिसंबर 2023 को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा की। बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी के स्थान पर आवेश खान को चयन किया है।
वनडे सीरीज में मैच विनर बने थे आवेश
आवेश खान पहले से ही टीम इंडिया के साथ हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे। आवेश खान ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मैच विनर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट लिए जिसके कारण मेजबान टीम 27.3 ओवर में 116 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। भारत ने यह लक्ष्य 17 ओवर में ही हासिल कर लिया था। यह तेज गेंदबाज अब तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाया है। उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे में 9 विकेट और 19 टी20 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं मोहम्मद शमी
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए शमी को टेस्ट टीम में जगह दी थी। हालांकि साथ ही बयान में कहा था कि मोहम्मद शमी का टेस्ट सीरीज में खेलना फिटनेस पर निर्भर था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए। सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद कई दिग्गजों ने बयान दिया था कि भारतीय टीम को शमी की कमी खली। अगर यह तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
इस प्रकार है दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।
