IND U19 vs USA U19: इंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप के पहले लीग मैच में यूएसए के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और इस टीम को सिर्फ 107 रन के स्कोर पर समेट दिया। भारत की तरफ से इस मैच में हेनिल पटेल ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की जबकि टीम के अन्य गेंदबाज दिपेश देवेंद्रन, आर एस अंबरीश, खिलान पटेल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही रहा। भारत ने कमाल की गेंदबाजी की और यूएसए को 35.2 ओवर में सिर्फ 107 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अब भारत को जीत के लिए इस मैच में 108 रन का टारगेट मिला है। हेनिल पटेल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे।

IND vs NZ: इस भारतीय खिलाड़ी को मिली चेतावनी, तीसरे मैच की प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता

हेनिल पटेल ने लिए 5 विकेट

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। दीपेश देवेंद्रन ने 6 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया जबकि आर एस अंबरीश ने 6 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। खिलान पटेल ने इस मैच में 8 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

वैभव को मिली एक सफलता

इन सबके अलावा भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने 8 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने भी बॉलिंग की और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही यूएसए का आखिरी विकेट गिरा दिया। यानी उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन दिए और एक सफलता हासिल की। भारत के खिलाफ यूएसए की तरफ से सबसे बड़ी पारी नितीश सुदिनी ने खिली और 32 रन बनाए जबकि अदनित झांब ने 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रन बनाए।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11