IND U19 vs UAE U19: इंडिया अंडर 19 टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के अपने पहले ही लीग मैच में यूएई की खिलाफ तूफानी पारी खेली। वैभव की पारी बेहतरीन रही और उन्होंने बिना कोई हड़बड़ी दिखाए अपने शतक को अंजाम दिया। इस मैच में कप्तान आयुष महात्रे 4 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन फिर वैभव ने भारतीय पारी को पूरी तरह से संभाल किया।
वैभव सूर्यवंशी ने 56 गेंदों पर ठोका शतक
यूएई के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इससे पहले उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया था। अपने इस शतक के साथ वैभव अब अंडर 19 एशिया कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ये उनका अंडर 19 एशिया कप में भी पहला शतक रहा।
वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ जो शतक लगाया वो उन्होंने 14 साल 260 दिन की उम्र में लगाया और वो अब इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बन गए। यूएई ए टीम के खिलाफ भी ये वैभव का पहला शतक रहा तो वहीं यूथ वनडे में ये उनके करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में शतक लगाया था। वैभव ने इस मैच में 95 गेंदों पर 171 रन की पारी खेली और आउट हुए। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके लगाए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.00 का रहा।
साल 2025 में वैभव का प्रदर्शन
- IPL (आईपीएल) में शतक।
- IPL में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक।
- ENG (इंग्लैंड) में यूथ ODI में शतक।
- AUS (ऑस्ट्रेलिया) में यूथ टेस्ट में शतक।
- इंडिया A के लिए 32 गेंदों में शतक।
- SMAT (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में शतक।
- U-19 एशिया कप में भारत के लिए शतक।
