IND U19 vs UAE U19 Asia Cup 2025: अंडर19 एशिया कप 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी और इस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 टीम को अपना पहला मैच यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलना है। 12 दिसंबर को भारत और यूएई के बीच इस मैच की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी और टॉस सुबह 10.00 बजे किया जाएगा।

इस मैच में सभी क्रिकेट फैंस की नजर भारत ये 14 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहने वाली है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। वैभव इस टूर्नामेंट से ठीक पहले बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक गजब की शतकीय पारी भी खेली थी। वैभव इस वक्त लय में हैं और उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

यशस्वी ने बताया कौन हैं टीम इंडिया के धुरंधर और दिलदार खिलाड़ी, 35 साल के इस खिलाड़ी को बताया बाहुबली

वैभव ने यूथ वनडे में 366 गेंदों पर बनाए हैं 556 रन

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए अब तक 11 यूथ वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने इसमें जमकर रन बनाए हैं। 11 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने अब तक 151.91 की स्ट्राइक रेट और 50.54 की औसत के साथ कुल 366 गेंदों का सामना करते हुए 556 रन बनाए हैं। यूथ वनडे में वैभव का बेस्ट स्कोर 143 रन रहा है जो उन्होंने साल 2025 में इंग्लैंड दौरे के दौरान खेली थी। वैभव ने इस साल यूथ वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वो भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

IND vs SA: अभिषेक 100 नहीं 99 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा धमाका, टूट जाएगा किंग कोहली का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड

अब बात अगर वैभव सूर्यवंशी के लिस्ट ए क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 110.00 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 132 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका औसत 22.00 का रहा है। वैभव ने इन मैचों में एक अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा है। इन 6 मैचों में उनके बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के निकले हैं।