India U19 vs South Africa U19: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम को उनकी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज में वैभव ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी खूब चमके। उन्होंने अपनी कप्तानी स्किल का परिचय देते हुए बल्ले को भी खूब चमकाया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।
वैभव ने 110 गेंदों पर बनाए 206 रन
इस वनडे सीरीज के पहले मैच में वैभव नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया और फिर तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली। इस सीरीज के 3 मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया और कुल 206 रन ठोके। उनका औसत 68.66 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 187.27 का रहा। वैभव ने इस दौरान एक अर्धशतक और एक शतक लगाया साथ ही साथ उनके बल्ले से 12 चौके और 20 छक्के भी निकले।
इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेसन राउल्स रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक की मदद से 149 रन बनाए जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय ओपनर एरोन जॉर्ज रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक की मदद से 143 रन बनाए। चौथे स्थान पर 3 मैचों में 95 रन बनाकर हरवंश पंघालिया रहे जबकि पांचवें नंबर पर अभिज्ञान कुंडू 3 मैचों में 90 रन बनाकर मौजूद रहे।
इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी वैभव सूर्यवंशी ही रहे जिन्होंने 3 मैचों में कुल 20 छक्के लगाए जबकि 3 मैचों में 6 छक्के लगाकर जेसन राउल्स दूसरे स्थान पर रहे जबकि खिलान पटेल 2 मैचों में 3 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस वनडे सीरीज में एरोन जॉर्ज ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 20 चौके लगाए जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 3 मैचों में 12 चौके जड़े।
