IND U19 vs SA U19 1st ODI: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बैटर वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस वनडे सीरीज में वैभव भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं क्योंकि टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे इंजर्ड हैं।

वैभव की कप्तानी में पहली बार इंडिया अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका के दौरान पर गई है जहां ये टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज भारतीय टीम की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था।

तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी और लगाया शतक, अक्षर पटेल ने इतने गेंदों पर ठोक दिए 130 रन

वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

वैभव पहली बार साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज के पहले ही मैच में वो नहीं चल पाए। आरोन के साथ पारी की शुरुआत करने आए वैभव ने इस मैच में 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 11 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.67 का रहा। वैभव के ओपनिंग पार्टनर आरोन भी नहीं चले और वो 5 रन बनाकर ही चलते बने।

VHT: हार्दिक पंड्या ने 6 गेंद में 34 रन ठोक पूरी की सेंचुरी, देवदत्त पडिक्कल ने भी लगाया शतकों का चौका

भारत ने 67 रन पर गंवाए 4 विकेट

भारत ने इस मैच में अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 67 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। वैभव और आरोन के फेल होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वेदान्त त्रिवेदी ने भी 21 रन की पारी खेली जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने भी निराश किया और उन्होंने भी 21 रन की ही पारी खेली।