IND U19 vs SA U19 ODI Series: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका अंडर 19 क्रिकेट टीम को पहले मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 25 रन से हरा दिया। वैभव की कप्तानी में भारत ने यूथ वनडे में पहली जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही वैभव ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही बल्ले से कुछ नहीं कर पाए, लेकिन बतौर कप्तान वो इस मैच को जीतने में सफल रहे। भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 301 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए थे और फिर बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और भारत को जीत मिली थी।

शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, 829 विकेट और 9033 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने बताया

वैभव ने तोड़ा अहमद शहजाद का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका पर 25 रन से जीत के बाद ही वैभव सबसे कम उम्र में यूथ वनडे मैच जीतने वाले कप्तान बन गए। वैभव ने ये कमाल 14 साल की उम्र में किया और उन्होंने अहमद शहजाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले अहमद शहजाद सबसे कम उम्र में यूथ वनडे मैच जीतने वाले कप्तान थे और उन्होंने ये कमाल साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और तब उनकी उम्र 15 साल 141 दिन था।

‘बांग्लादेश में गलत हो रहा है, मुस्ताफिजुर को लेकर सही फैसला किया गया’; BCCI के सर्मथन में उतरे अजहरुद्दीन

यूथ वनडे मैच सबसे कम उम्र में जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम ने ये उपलब्धि साल 2010 में हासिल की थी और उन्होंने 15 साल 300 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ मैच जीता था। अब वैभव सबसे कम उम्र में यूथ वनडे मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए जबकि अहमद शहजाद दूसरे जबकि बाबर आजम तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

सबसे कम उम्र में यूथ वनडे मैच जीतने वाले कप्तान

वैभव सूर्यवंशी- 14 साल, 2024
अहमद शहजाद- 15 साल 141 दिन, 2007
बाबर आजम- 15 साल 300 दिन, 2010