IND U19 Probable Playing XI vs SA U19 for 2nd ODI Youth Match: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां वो मेजबान अंडर 19 टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच को जीतकर इंडिया 1-0 से आगे है और अब वैभव की कप्तानी में इस टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है।
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे से खेला जाएगा। मैच में टॉस का वक्त दोपहर 12.30 का होगा और भारत को अगर इस मैच में जीत मिलती है तो वैभव की टीम 2-0 की अपराजेय बढ़त बना लेगी और सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
दूसरे मैच में शीर्ष क्रम के बैटर्स को लेनी होगी जिम्मेदारी
पहले वनडे मैच में भारत के शीर्ष क्रम के चारो बल्लेबाज नहीं चले थे जिसमें आरोन जॉर्ज, कप्तान वैभव, वेदान्त और अभिज्ञान शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद भारत ने 50 ओवर में 301 रन बनाए क्योंकि मध्यक्रम के बैटर हरवंश पंघालिया ने 93 रन जबकि आर एस अंबरीश ने 65 रन तो वहीं कनिष्क चौहान ने 32 रन की अहम पारी खेली थी।
शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, 829 विकेट और 9033 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने बताया
दूसरे मैच में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा और टीम के लिए स्कोर करना ही होगा। दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है और टीम के लिए ओपन एक बार फिर से वैभव और आरोन कर सकेत हैं।
वैभव और आरोन के बाद भारतीय बैटिंग क्रम में वेदांत, अभिज्ञान, हरवंश पंघालिया, आर एस अंबरीश और कनिष्क चौहान होंगे। इसके गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और हेनिल पटेल होंगे। भारतीय टीम की मुख्य ताकत ये है कि इस टीम में आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान जैसे शानदार ऑलराउंडर हैं जो टीम को संतुलन देते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए इंडिया अंडर 19 की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल।
