U19 Asia Cup 2025 Final, Ind U19 vs Pak U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास जमकर रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। इस बार टॉप 5 बल्लेबाजों में दो भारतीय बैटर रहे जिसमें वैभव सूर्यवंशी नंबर 4 पर रहे जबकि अभिज्ञान कुंडू ने बाजी मार ली और वो वैभव को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

समीर मिन्हास ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अंडर 19 एशिया कप में टॉप 5 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे गायब रहे जिन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले सैयद मुश्ताक अली में जमकर रन बनाए थे। आयुष ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान निराश किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज समीर ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 471 रन बनाए। समीर की बेस्ट पारी नाबाद 177 रन की रही।

IND U19 vs PAK U19: वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ 260 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, बड़ी पारी खेलने से चूके

वैभव रहे नंबर चार पर

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के अभिज्ञान कुंडू रहे जिन्होंने 5 मैचों में एक शतक के साथ 272 रन बनाए और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 209 रन रही। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अहमद हुसैन रहे जिन्होंने 5 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 268 रन बनाए जबकि चौथे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्होंने 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 261 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 171 रन रहा।

आयुष म्हात्रे ने बनाए 65 रन

पांचवें स्थान पर यूएई के बल्लेबाज अयान मिस्बाह रहे जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 243 रन बनाए। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 65 रन बनाए और उनकी बेस्ट पारी 38 रन की रही। आयुष की खराब बल्लेबाजी का खमियाजा भारत को फाइनल में भी भुगतना पड़ा।