U19 Asia Cup 2025 Final, Ind U19 vs Pak U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने सबसे ज्यादा रन बनाए। फाइनल में उन्होंने 171 रन की पारी भारत के खिलाफ खेली और मैच ऑफ मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो वैभव सूर्यवंशी को पीछे नहीं छोड़ पाए।

वैभव से आगे नहीं निकल पाए समीर मिन्हास

समीर ने फाइनल मुकाबले में 113 गेंदों पर 172 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 17 चौके भी लगाए तो वहीं वैभव सूर्यवंशी ने फाइनल में 10 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके के दम पर 26 रन की पारी खेली। वैभव इन 3 छक्कों के दम पर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी रहे।

IND U19 vs PAK U19: मोहसिन नकवी को जूनियर टीम ने दिखाई औकात, नहीं ली रनर-अप ट्रॉफी और मेडल

इस टूर्नामेंट में समीर मिन्हास ने सबसे ज्यादा 471 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 19 छक्के निकले जबकि वैभव ने इस टूर्नामेंट में कुल 261 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुल 20 छक्के जड़े। सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जवाद अबरार रहे जिन्होंने 4 मैचों में 14 छक्के लगाए जबकि भारतीय बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 5 मैचों में 12 छक्के जड़े। तीन मैचों में 7 छक्के लगाकर अयान मिस्बाह पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर 19 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

वैभव सूर्यवंशी- 20 छक्के
समीर मिन्हास- 19 छक्के
जवाद अबरार- 14 छक्के
अभिज्ञान कुंडू- 12 छक्के
अयान मिस्बाह- 7 छक्के